गुरुवार, 10 मार्च 2011

100 yr of world women day

इस ८ मार्च  २०११ को अंतराष्ट्रिय महिला दिवस ने अपने १०० वर्ष पूर्ण किये....
कहते है न ...
कोमल है कमज़ोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है.इसलिए जन्म देने की शक्ति,इश्वर के बाद केवल नारी में ही है.नारी ही है जो  अपने प्यार विश्वास और साथ से किसी को भी नव जीवन दे सकती  है. य़ू तो नारी सदा से ही शक्ति का पर्याय रही है, बस कभी कभी गहरी आत्मीयता प्रेम संवेदनाओ के चलते वो अपने अधिकारों को अनदेखा कर देती है. और तब समाज उसे सबला के स्थान पर  अबला समझने
की भूल कर देता है.लेकिन आज की नारी अपने इन गुणों को अपनी कमजोरी नहीं बनने देती. वो
दीन हीन बन, सब कुछ सहने या भाग्य के भरोसे रहने के बजाए, कमर कस हर समस्या का निदान खोजने में विश्वास  रखती है. चूल्हे के धुएं में खाना पकाते पकाते वो बायो गैस के बारे में जानकारी एकत्र करती है.
आज की नारी अपनी उम्र को छुपाती नहीं बल्कि खुल के बताती है की उसके पास इतने वसंतोत्सव का अनुभव है. आज की नारी ज़िन्दगी को  काटती नहीं बल्कि जिन्दगी को जीना और प्यार को महसूस करना सीख चुकी है. अपनी छमता से ज्यादा  देती,घर और दफ्तर सामान रूप से सम्भालती है. वह पढ़ लिख कर खुद को काबिल बनाने के साथ साथ समाज को बदलने का माद्दा भी रखती है.
महिलाये आज सशक्त हो रही है, जिसका ताज़ा उदाहरण है हमारे राषट्रीय खेलो में महिलाओ दुआरा जीते हुए अनगिनत सवर्ण रज़त और कांस्य पदको की श्रंखला, या फिर महज़ तीन वर्षो में भारत सरकार दुआरा all india out  standing वोमेन interpenur का ख़िताब हासिल करने वाली अनुपम आर्या.
 आज चार दिवारी के भीतर और बाहर दोनों ही जगह आत्मविश्वास और दरनसंकल्प से मोर्चा
संभाली है महिलाये. जिसकी मिसाल है गुलाबी साड़ी समूह की नेता संपत पाल, जो अपने नारी समूह के साथ सामाजिक buraeyo


वाकई  अगर हो ज़ज्बा और आत्मविश्वास तो  सब कुछ सम्भव है. एक वो दौर था जब महिलाओ की आवाज़ और हंसी भी किसी को सुनाई नहीं पड़नी चाहिए थी, लेकिन आज हर तरफ रेडियो पर महिलाओ की आवाज़े चहक रही है, टी.वी सक्रीन पर उगते सूरज और ढलती शाम, २४ घंटे मुस्तैद दिखती है "महिलाये". आज अपने देश की, राज्य की, पंचायत दफ्तर और घर  की कमान संभाले
 है महिलाये.
१९३६ में २१ साल की उम्र में पहली comercial महिला पायलट बनाने का गौरव हासिल किया सरला ठकराल ने. इस उड़न के बाद कभी महिलाओ ने मुड़ करनहीं देखा.
आज बिहार में 50% सींटे आरक्षित है महिलाओ क लिए...
आज हाई कोर्ट में 630 जजों में 52 महिला जज है...
लोक सभा में भी लभग 61 महिलये हे है.......

क्योंकी २१ वी सदी  नारी जन्म ले  .चुकी है...
जिसके पास है विचारने के लिए पूरा आसंमा और सपनो को सच करने के लिए पूरी ज़मी"

रविवार, 28 नवंबर 2010

may god panish Dr.v.k.Sinha......

डॉ.वि.के सिन्हा ल.वि.वि के पीछे  पशु चिकित्सालय के डॉ.है .विकास नगर सेक्टर १ में इनके घर पर ही इनकी ब्लू पल्स पेट्स क्लिनिक है. ये हमारे हैप्पी(कुत्ते) के डॉ.थे. हैप्पी जब पहली बार हमारे आया था तब से लेकर आखीर तक कभी भी इतना बीमार न हुआ. जब वो छह माह का हुआ तब पहली बार ब्लू  प्लस पेट्स क्लिनिक के डॉ. सिन्हा से उसकी  पहली बार मुलाकात हुई.और फिर हर छह माह में चेक अप  और हर जनवरी को टीका लगवाने वो सिन्हा जी के पास ही जाता था...हर दीवाली की तरह इस बार भी पटाको की आवाज से उसने पाच दिन तक खाना पीना छोड़  रखा था...बहुत मानाने पर थोडा सा दूध पीता...भाई दूज पर हमेशा की तरह उसका भी मैंने टीका किया .....वो काफी सुस्त था....लकिन हमने सोचा की अब पटाखों का शोर ख़त्म हो गया और हैप्पी भी अपने नोर्मल लाइफ में वापस आ जायेगा . लकिन अब भाई दूज को बीते हुए एक सप्ताह हो गया था उसने अभी तक ठीक से खाना पीना शुरू नहीं किया था.इस लिए हम उसे १४ नवम्बर बाल दिवस क दिन शाम ८:०० बजे ब्लू पेट्स क्लिनिक ले गए . डॉ. सिन्हा ने कहा की के दिनों से ठीक से खाना न खानेके कारन वो काफी कमज़ोर हो गया है...उसे कुछ दिनों तक ग्लुकोज़े चदना होगा...और कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा...रविवार से लेकर शुक्रवर तक उन्होंने उसे ग्लुकोज़े चडाया मगर लगातार dip लगने से अब उसके पैरो में काफी दर्द सा हो गया था जिससे वो चलने फिरने में बहुत तकलीफ महसूस करता था..चलता और गिर जाता..डॉ.ने हर बार कहा की कमजोरे है ठीक हो जायेगा भाई ने कहा इससे इन्टरनल कोई दिक्कत तो नहीं कहे तो blood टेस्ट करा ले डॉ. नहीं इसकी कोई ज़रूरत नहीं...डॉ. मै मै हू. आप चिंता न करे.....
१७ नवम्बर बकरीद क दिन से उसको चलने फिरने में भी तकलीफ होने लगी......लगातार डिप लगने क कारण उसके पिछले पैरो में सूजन और दर्द काफी रहने लगा था जिससे वो चलता और गिर जाता....हमने  डॉ को बताया उन्होंने कहा बस कुछ दिन में वो खाने लगेगा और डिप लग्न बंद फिर पैरो का दर्द भी ठीक हो जायेगा...आज १९ नवम्बर हो गये  आज हैप्पी जब डॉ के पास से वापस आया वो खड़ा भी नहीं हो प् रहा था...माँ बहुत परेशान और गुस्सा थी डॉ.से...
इसलिए २० नवम्बर को उन्होंने उस डॉ क पास हैप्पी को ले जाने के लिए मना कर दिया... उस दिन हैप्पी काफी रेलक्स महसूस कर रहा था....उसने कई दिनों बाद ज़रा सा  दूध और रात को पानी भी  पिया और खूब सोया...
२१ नवम्बर  को मेरे भाई के जन्म दिन पर मेरा पूरा परिवार एकत्रित हुआ....सबके आने से हैप्पी भी  खुश था ये बिस्तर पर लेटे हुए उसकी  हिलती हुई पूछ बता रही थी लकिन हैप्पी के इस निढाल सवरूप को देखा सब चिंतित भी थे........
२२ नवम्बर को वो आखिर बार खड़ा हुआ सु सु गया ओर वापस कमरे की ओर आते वकत गिर पड़ा मैंने उसको ९:१५ पर गर्म पानी से ब्रुश कराया थोडा गर्म पाने पिलाया ओर माँ से कहा की छत्त पे अचछी धूप आ गयी  है .मै नहाने के बाद  हैप्पी को धुप में ले जाउंगी... १०:०० बजे मै नहा कर पूजा कर आयी और हैप्पी को छत्त पर ले गयी लकिन ये क्या अभी २ मिनट पहले सूर्य को जल चडाया था तो धूप थी और हैप्पी को छत्त पर लाते ही धूप गायब और ठंडी हवा चल रही थी उस हवा क छूते ही वो बहुत कॉप रहा था तभी भाई आये और कहा की नये डॉ से appointment  मिल गया है  हैप्पी को लेके चलते  है....
माँ हैप्पी को बगैर कुछ खिलाये नहीं भेजना चाहती थी लकिन वो कुछ  खएगा य निश्चित न था....bhai ने कहा चेक अप करा लाये फिर.......
माँ ने कहा शाम को भी तो डॉ रहेंगे तब ले जाना लकिन मेरे तो मति मारी गयी थी और मै माँ की इच्चा विरुद्ध १०;३०  पर उसे डॉ क पास ले गयी.नए डॉ ने उसकी रिपोर्ट्स मांगी हमने कवल डॉ क पर्चे दिखाए...
क्यू की v .K.सिन्हा ने कोई और टेस्ट कराया ही नहीं था ... डॉ. ने १०:४५ पर इलाज शुरू किया...हैप्पी का खून निकला टेस्ट, के लिए डिप लगाई heart beat चेक की जो की अनियंत्रित थी..११:३० पर एक injection आधा दिया..मै हैप्पी का सर सहला रही  थी ११:३४ पर डॉ मुझेसे कुछ कह रहे थे मै बस एक मिन के लिए उससे दूर हुई और और अगले पल हे ११:३५ पर compounder चिल्लाया डॉ.......
और मैंने जाना मेरा बच्चा हैप्पी मर गया .......................................................................................
.....................................................................................................................................................
डॉ ने कहा अब कुछ नहीं हो सकता मैंने छोटी शीशी में रखे हैप्पी के खून को टेस्ट करने क लिए कहा. डॉ ने कहा अब blood टेस्ट क्यू ...मैंने भाई से कहा भैया मै जानना चाहती हू की आखिर मेरे बेबी को हुआ क्या था...साथ ही मैंने वो injection rappers भी लिए जिससे की जान सकू की उसकी मौत का दोषी है कोंन....
शाम ५:०० बजे हम उसका अंतिम संस्कार कर क वापस आये...&७:३० पर उसकी blood report लेने गये...और तब पता चला की मेरे बच्चे को penkriyaz का इन्फ़ेक्तिओन था जो टाइम पर सहे इलाज़ न मिलने से उसके बाकि आंतरिक अंगो किडनी,लीवर इत्यादी में फ़ैल चुका था जिससे उस्सकी हालत दिनों दिन बिगड़ रही थी अगर समय पर उसको सही इलाज़ मिल जाता तो १००% वो बिलकुल सही हो जाता...इसलिए दिल चाहता है की....................................................................................................................................................
May God panish Dr.V .K .सिन्हा(ब्लू पल्स पेट्स क्लिनिक)

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

same gender hai to kya....

आज मेरी किसी मित्र ने मुझे sms किया जैसा की वो अक्सर ही किया करती है और मै उसे....    जिस दिन sms मै न करू या उसका sms न आये तो जैसे दिन अधूरा सा लगता है ये  सिलसिला  काफी पुराना है...वो मेरी  पसंद और न पसंद भी जानती थी पर फिर भी उसने आज जाने ऐसा क्यू किया... अब आप ये सोच रहे होंगे की ऐसा भी उसने क्या किया.....अगर  उसकी नज़र से देखा जाये तो उसने जयादा कुछ नहीं सिर्फ एक stupid वाहियात nonsence bole तो नॉन veg sms ही तो किया था . मैंने उसे उसी  समय अपनी  नाराजगी  जताने के लिए कॉल किया तो उसका उत्तर सुन  कर मै कुछ सोच मै पड़ गयी...उसका कहना था की इतना गुस्सा क्यू हो रही  हो यार मैंने ही  तो sms किया है किसी लड़के ने नहीं.... और यार same gender मे तो इतना चलता है जस्ट कूल यार मुझे भी तो मेरी  कई दोस्त करती है मै तो इंतना राइ का पहाड़ नहीं बनाती...  she suggested me just read enjoy and  delete ...मै उसकी बातो का अर्थ न समझ सकी...
क्या वो ये कहना चाहती  थी की खुश होने कई लिए अगर वाहियात चीजो का का सहारा लेना पड़े तो बुरा नहीं है...या वो ये कहना चाहती  थी की  same gender है तो तामीज़ और तहज़ीब की दरकार नहीं...इसका मतलब की तमीज़ और तहज़ीब केवल  opposite gender के लिए एक मुखौटे की तरह प्रयोग में लाये जाने वाली  चीज़ है...यानी  ये आप को दोहरा character  play  करने में सहयोग करती है... 
मुझे ये जान के बेहद अफ़सोस है की किस तरह की सोच को  लेकर  हम आगे बढ रहे है... मै अब तक अपनी ३ मित्रो  को अपनी  फ़ोन लिस्ट से बेदखल के चुकी हू .......उनकी इसी  मानसिकता के  चलते...मै अपना सेल no देने के साथ ये कहना नहीं भूलती की जरुरी हो तो ही call करे यूही   कॉल  करने से बचे .....अगर किसी ने पूछा की आप को sms सेंड कर सकती हू ...मेरा जवाब होता है हा, कभी कभी लकिन only thoughtful  या जरुरी sms.....इन सब के बाद भी मै किसी की इस मामले में ३ गलतिया ब्रह्मा विष्णु और महेश के नाम से माफ़ करती हू. और उसके बाद  न चाहते हुए भी मेरे पास फिर एक ही रास्ता शेष बचाता है...यही की उसे अपने फ़ोन लिस्ट से बहार निकाल फेको....अपनी  ये दोस्त भी मुझे उतनी  ही  अज़ीज़  है जितनी की और. इसलिए मै ऊपर वाले से अब बस यही प्रार्थना कर सकती हू की मेरी  एक और अज़ीज़  दोस्त मेरे फ़ोन लिस्ट से बहार न हो....  एक और चीज़ जो मेरे sms  में आती है की "ये sms १० लोगो को भेजो आप का लाभ होगा" या "अगर आप को आपने माँ या पिता या lover  की फ़िक्र है तो १० लोगो को भेजो नहीं तो आप का अमंगल होगा.
कुछ इसी से मिलते जुलते sms शायद आप के  भी पास आते हो....तो मै आप से पूछना  चाहूंगी की  आप ने अब तक कितने लोगो की जान बचाई  है इस समस को १० लोगो तक भेज कर.या  यू कहे की  इस अंध विश्वास को बढाने में की हद तक योगदान दिया है...खैर अगर मै अपनी बात करू तो मैंने तो आज तक एक भी बार ऐसे sms को किसी  दूसरे  तक नहीं पहुचने दिया.अगर ये चीजे  मेरे साथ हो रही है को शायद आप के साथ भी हुए होंगी...मै बस इनती गुज़ारिश करना चाहती हू की भेंड चाल का हिस्सा न बने अपने  विवेक से काम ले. क्यू की कहने को  तो ये बाते है बहुत ही छोटी लकिन ये ये छोटी छोटी बाते ही समाज की खुराक बनती है.वो  कहावत तो आप ने सुनी ही होगी  की "जैसा खाए अन्न वैसा होवे मन. इसलिए समाज को सवास्थ खुराक दे. स्वच्छ और जागरूक समाज बनाने में अपना योगदान करे.
वो कहते है न ........
"हम बदलेंगे युग बदलेगा,
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा....   

sochati hu aaj kah du: abhi nahi to fir kab

sochati hu aaj kah du: abhi nahi to fir kab

रविवार, 12 सितंबर 2010

remain of jashan-e-ide or ganpati ullas

वैसे celebration चाहे कोई सा भी हो, मज़ा तो तब आता है जब सभी उस जश्न में शरीक हो.....  यही आपसी  प्यार ही तो हमें इतनी विविधाताओ के  बाद भी एकता के  सूत्र में पिरोए रहता है...और शायद इसी  लिए तो हमारे देश में जितनी उत्सुकता से गुजिया पापड़ का  इतज़ार किया जाता है,उतनी ही बेसब्री  से ईद की किवामी और ज़र्दा  सिवइयो व  क्रिसमस  के सोफ्ट स्पंजी मज़ेदार  केक का भी इंतजार किया जाता है....ये  दिन वाकई है बेहद ख़ास  जब हम सभी उत्सव के   जश्न में डूबे है...हिन्दू भाई  जहा गणपति  उत्सव और कजरी तीज से हर्षित है, वही हमारे मुस्लिम भाई इदुल  फ़ित्र  के जश्न में सरोबार है.और हमारे जैन बंधू  अपने नये कैलेंडर का शुभारम्भ कर रहे है...ये दिन वाकई जश्न-ए-गुलिस्ता है. जिसकी एक ही डाली पर लगे है कई रंग और खुशबुओं के फूल जिनका मकसद है एक "चारो ओर  खुशहाली".  दुनिया भर में मनाया जाने वाला इदुल फ़ित्र यानी ईद  अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है "लौट कर आना". यानि बरकतों  का महीना माह-ए-रमजान  जल्द फिर लौट कर आये. इस माह में सभी रोज़ेदार(रोज़े रखने वाले बन्दे)ये साबित करते है की  ऊपर वाले के हुक्म पर वे भूख प्यास जैसे कष्टों  को भी सह सकते है. कही न कही ये रोज़े सभी को  गरीब की दिक्कतों को महसूस करने का मौका  देते है, और सदके-ए-फ़ित्र के ज़रिये रोजेदार अपनी मदद   गरीबो तक पहुचाते है. ईद अल्लाह की तरफ से सभी  रोजेदारो को दिया गया इनाम है जिन्होंने अल्लाह के हुक्म को मान ३० दिन तक अपने इम्तेहान को पास किया. अपने तन और मन को काबू कर दिखाया,मजलूमों की तकलीफे  महसूस  की, उनकी  मदद की, किसी को दुःख न दिया और तहे दिल से ऊपर वाले  की इबादत की. इसलिए अल्लाह उन्हें ईद मानाने का मौका देता है. ईद  की विशेष नमाज़ जहा सामूहिक इबादत करने का मौका देती है वही एक दूजे को गले  लगा ईद मुबारक कहने का रिवाज  सामूहिक  भाईचारे की भावना पैदा करता है.  जश्न-ए-ईद हमे सन्देश देता है की पुरी  दुनिया अल्लाहताला का घर है. हर जश्न  की खुमारी  सबसे जयादा बच्चों में देखने को मिलती है और हो भी क्यू न...आखिर नए कपडे, ईदी और लाजीज़ पकवान जो शामिल होते है...
तो  खुशियों के  इन त्योहारों में सभी को गले लगाये ...
और हाँ  गले से गले नहीं बल्कि दिल से दिल भी मिलाये....

jashan-e-ide or ganpati ullas

 आप सभी पाठक गन का मै  अर्चना अपने ब्लॉग पर हार्दिक करती हूँ .
.माह-ए-रमजान २९वे रोजी को हम सभी टीवी पर आख गडाए और रेडियो से कान सटाए बैठे  रहे के कब
 दीदार-इ-चाँद की ख़बर आये और हम सभी जश्न-ए-ईद  में डूब जाये...खैर ऐसे कोई ख़बर तो न आई.आज जुमे को जब बाहर निकली तो देखा सब तरफ रौनके
 ही  रौनके है.हर दिल के दर पर और बाजारों में ये रौनके है जश्न-ए-ईद और गणपति पूजन की.ये ब्लॉग लिख ही  रही  थी  की तभी रेडियो पर मौलाना साहब की दीदार-ए-चाँद की मुबारकबाद मिली. अब कल यानि शनिवार को इदुल फ़ित्र जश्न में और गणपति पूजन के उल्लास में सरोबार होंगे हम सब.हम बड़े ही lucky है की हम एक ऐसे देश में रहते है जहा  पर हमें हर माह कोई न कोई ख़ुशी celebrate करने का मौका मिल ही जाता है और शायद इसी लिए हमारे देश को  तीज  तयोहारो का देश भी कहा जाता है,खुशियों का देश कहा जाता है.आप को य जानकर गौरव होगा की पूरी दूनिया में एक हमारा ही ऐसा देश है जहा साल में इतने सारे पर्व मनाये जाते है.पता है क्यू.....क्यू की  हमारे देश में समस्त धर्म जाती और संस्क्रतियो के लोग रहते है.यहाँ का हर निवासी एक दूजे से नितांत भिन्न है खान-पान,वेश-भूषा,रीति-रिवाज़ भाषा और प्रांत में  इन सब के बावजूद हम सब एक देश के वासी है, वसुधैव कुटुम्बकम को मान आपसी प्रेम सौहार्द और एकता की महत्ता को समझते है.क्यू की बचपन से हम सभी ने वो कहानी लकड़ी के गट्ठर वाली जिसमे एकत्रित लकड़ियों को तोडना न मुमकिन था  और गट्ठर खोल  सब अलग अलग कर इनहे तोडना चुटकियो का काम था,एकता के ऐसे कई उदाहरण हम अपने आस पास देखते है.जैसे के बूँद बूँद  मिल कर तालाब और नदियों को बनती,तिनका तिनका मिल कर रस्सी बनती जो मदमस्त हाथी तक को काबू करती,तिनके के सामान सी चीटी  एक एक मिल कतार बनाती और बड़ी से बड़ी  चीजो का स्थान परिवर्तित कर देती अलग अलग जब सात रंग मिलती तो इन्द्रधनुष बनता और बिलकुल वैसी हे जब भिन्न भिन्न ल्धर्म संस्क्रती मिली तो हमारा देश बना.